सतेनदर सैनी,मुजफ्फरनगर/ उत्तर प्रदेश!! जानसठ पुलिस ने रोहित सांडू के पेशी के दौरान फ़रारी के मामले में वांछित चल रहे मंसूरपुर निवासी विक्की के मंसूरपुर हाईवे स्थित प्रतिष्ठान भगत जी स्वीट्स पर दबिश दी। तथा मौके से आरोपी विक्की के भांजे ऋषभ तथा कर्मचारी सुहेल को मौके से उठा कर अपने साथ ले गई। पुलिस ने बताया कि 2 जुलाई को गांव जोहरा निवासी बदमाश रोहित उर्फ सांडू मिर्जापुर जेल से पेशी के लिए मुजफ्फरनगर कोर्ट आया था, जब वह वापस मिर्जापुर जाने लगा तो जानसठ क्षेत्र में एक होटल के पास रोहित सांडू तथा पुलिस खाना खाने लगे। इसी दौरान रोहित सांडू के गुर्गों ने पुलिस पर फायरिंग की और रोहित सांडू को छुडा कर फरार हो गए थे। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक दरोगा बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस फरारी के मामले में भगत जी स्वीट्स मंसूरपुर के मालिक विक्की का नाम सुर्खियों में आया था और तभी से ही जानसठ पुलिस लगातार विक्की को पकडऩे के लिए यहां-वहां दबिश दे रही थी। मगर विक्की पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा था। शनिवार को जानसठ पुलिस फिर भगत जी स्वीट्स पर पहुंची और आरोपी विक्की के भांजे तथा एक नौकर को मौके से पकड़ कर अपने साथ ले गई।