मुजफ्फरनगर जनपद के लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस निरंतर एक से बढ़कर एक उपलब्धियां हासिल कर रही है। रोजमर्रा अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जेल भेजा जा रहा है और मुजफ्फरनगर जनपद में तेजी के साथ भयमुक्त वातावरण स्थापित हो रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाए जा रहे पूरे जनपद में अपराध मुक्त अभियान की श्रंखला में आज नगर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देहात आलोक शर्मा और क्षेत्राधिकारी जानसठ के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस के थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव एवं शीतल कुमार शर्मा राम कुमार सिंह एवं रविंद्र कुमार और अजय कुमार एवं सनी अत्री के सहयोग से शातिर और कुख्यात अपराधी साहिल उर्फ राहुल पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम भैसाना थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी आनंदपुरी पेट्रोल पंप के पास लद्धावाला थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को अवैध शस्त्रों एवं चोरी की 8 मोटरसाइकिल ओ और अवैध शस्त्र एवं कारतूस और सहित मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस लाइंस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना मीरापुर पुलिस अपने थानाध्यक्ष नो चौधरी के नेतृत्व में बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी तभी जानसठ की तरफ से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया परंतु दोनों अभियुक्त जो एक मोटरसाइकिल पर सवार थे भागने लगे परंतु मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई तभी उपरोक्त बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग कर दी तथा संभल हेड़ा नहर के पुल की और भागने लगे परंतु पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अदम्य साहस का परिचय देते हुए एक बदमाश को दबोच लिया तथा इस बदमाश ने अपना नाम साहिल उर्फ राहुल पुत्र मुस्तकीम बताया जबकि इसका एक साथी शहजाद पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम सुजु डू नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर भागने में सफल हो गया।
पकड़े गए अपराधी साहिल उर्फ राहुल कुख्यात किस्म का अपराधी है और इसके विरुद्ध थाना बुढाना में आधा दर्जन अपराधिक मामले और चरथावल में एक एवं थाना नई मंडी में आधा दर्जन एवं नगर कोतवाली मुजफ्फरनगर में एवं थाना मीरापुर क्षेत्र में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं इस अपराधी साहिल उर्फ राहुल का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है। जनपद के लोकप्रिय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हर हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में अपराध मुक्त वातावरण एवं भयमुक्त वातावरण स्थापित किया जाएगा। अपराधियों की जगह शहर नहीं जेल है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष मीरापुर मनोज चौधरी एवं उनकी पूरी टीम की सराहना करते हुए उनको सम्मानित करने की घोषणा की उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह निरंतर अपराधियों पर भारी पड़ रहे हैं।