पुलिस ने आरोपी साले सलीम और दोस्त सतीश निवासीगण मुजफ्फरनगर को किया गिरफ्तार। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 1 कार, मृतक का मोबाइल, हत्या करने का उपकरण भी किया बरामद। मुजफ्फरनगर जनपद के निरमाना गांव के जंगलों में मिला था कल्लू का शव। लड़की की शादी को लेकर मृतक जीजा कल्लू और साले सलीम में हुई थी रंजि थाना शाहपुर पुलिस टीम व क्राइम ब्रांच टीम ने किया शानदार खुलासा। एसपी देहात आलोक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया कल्लू हत्याकांड का खुलासा।
-अनुराग चौधरी