आबाद अंसारी,मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश!! देश मे आम जन की सबसे बड़ा ध्वजारोहण पुरकाजी सूली वाला बाग़ पर हुआ। भाकियू प्रदेश महासचिव चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी के आह्वान पर पुरकाजी क्षेत्र की जनता सड़को पर उमड़ पड़ी रक्षाबंधन का त्यौहार होने के बावजूद हजारों देशभक्तों का जनसैलाब पुरकाजी की सड़कों पर उमड़ पड़ा भीषण गर्मी होने के बावजूद भी पुरकाजी की सड़कों पर सभी धर्म के लोग हाथों में तिरंगे लेकर सूली वाला बाग़ तक गए वहां चेयरमैन में ध्वजारोहण किया चेयरमैन पुरकाजी ने कहा कि सूली वाला बाग़ को शहीद स्थल घोषित कराना भाकियू का अहम मुद्दा है ज़हीर फ़ारुकी ने पुरकाजी क्षेत्र की जनता में 15 अगस्त 26 जनवरी ओर 23 मार्च के लिए जुनून भर दिया है आम जनता का देश का सबसे बड़ा ध्वजारोहण सम्भवत, पुरकाजी सूली वाला बाग़ पर किया जाता है।