मोबीन राजपूत/मुजफ्फरनगर!! सुजुकी चुंगी सिविल लाइन थाने के पास सर्कुलर रोड पर स्थित गांधी आश्रम के नजदीक केरोसिन का गोदाम है जिसमें किसी कारण केरोसीन के तेल का रिसाव नाले में होने लगा और बिजली के शार्ट सर्किट की वजह नाले में आग लग गयी। जिसमें कई कारें जलकर राख हो गई। कुछ बाइक भी जल गई। उसके बाद सुजुकी चुंगी के कुछ ग्रामीणों ने आनन-फानन में फायर स्टेशन को खबर दी। जिसके बाद दमकल विभाग की कुछ गाड़ी आई और आग पर नियंत्रण पाया गया वैसे किसी के आहत होने की कोई खबर नहीं है और पूरे मामले को कंट्रोल कर लिया गया।