मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी स्थित गांधी नगरवासी इस गड्ढे से परेशान है पिछले डेढ़ महीने से यह गड्ढा गांधीनगर के मोहल्ले वालों की गले की हड्डी बना हुआ है पता नहीं नगर पालिका इस कार्य को पूरा कराकर मोहल्ले वालों को आराम क्यों नहीं देना चाहती वैसे तो अक्सर कोई ना कोई इस गड्ढे में गिरता रहता है पर आज एक और बाइक सवार इस गड्ढे का शिकार हो गया मोहल्ले वासी शहर विधायक कपिल देव अग्रवाल से लेकर वार्ड मेंबर और नगर पालिका के ईओ जल निगम के जेई और नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल से कई बार शिकायत कर चुके हैं उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। जनप्रतिनिधि शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहे है।
-डॉ. शहराज त्यागी