सुरेन्द्र सिंह, मुजफ्फरनगर!! थानां रामराज थानाध्यक्ष राजेन्द्र गिरी व एस आई नीरज सिंह व उनकी पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलतारा। मराज थानां क्षेत्र के तारापुर रॉड पर चेंकिंग के दौरान रुकने का इशारा करने पर दो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से किया फायर रामराज थानाध्यक्ष व एस आई नीरज सिंह व पुलिस बल ने गोली चलाकर भाग रहें दोनो बदमाशों को रामराज क्षेत्र के शिव मंदिर के पास घेर कर किया गिरफ्तार। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम पंकज पुत्र ज्ञान सिंह मीरपुर थानां बहसूमा व दूसरे बदमाश का नाम नितिन पुत्र यशपाल निवासी मीरपुर थानां बहसूमा जनपद मेरठ बताया पकड़े गए बदमाशों से एक लूट की सपेलेंडर प्रो मोटरसाइकिल व एक तमंचा 315 बोर,एक खोखा व 6 जिंदा कारतूस भी रामराज पुलिस ने किए बरामद। पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके खिलाफ काफी आपराधिक मुक़दमे दर्ज बताये जा रहें है।