डीएम राजीव शर्मा व नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने वार्ड-45 में शहाबुद्दीनपुर रोड व मिमलाना रोड का भृमण व निरीक्षण किया दोनो ने काफी देर तक लोगों की समस्याएं सुनी व डीएम राजीव शर्मा और चेयरमैन नगरपालिका अंजू अग्रवाल ने समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अधीनस्थ कर्मचारी को दिशा-निर्देश दिए और वार्ड के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही जन समस्याएं दूर होंगी वार्ड- 45 के सभासद याकूब कुरैशी व नगरपालिका के कई अधिकारी भी साथ मौजूद रहे।
-डॉ. शहराज त्यागी