मोनिस बसेडा/मुजफ्फरनगर!!
- मुजफ्फरनगर दो मासूम बच्चियों के गायब होने का मामला।
- कलयुगी मां ने ही अपनी अवजात जुड़वा बच्चियों को तालाब में फेंका था।
- पति द्वारा पैसे ना कमाने से परेशान थी इसलिए उठाया ये खौफनाक कदम।
- पुलिस को दी गई थी दोनों बच्चियों की गुमशुदगी की तहरीर।
- पुलिस ने जांच के दौरान कलयुगी मां को किया गिरफ्तार।
- जुड़वा नवजात बच्चियों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- जुड़वा नवजात बालिकाओं के गायब होने से गांव मे आज सवेरे से बना हुआ था तनाव।
- पुलिस की सजगता और सक्रियता से उठा मामले से पर्दा।
- सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भिक्की का मामला।