दक्षिणी खालापार वासियो द्वारा चेयरपर्सन नगर पालिका मुज़फ्फनगर का विकास न होने की वजह से (नाली चेनल लिकिज सफाई कार्य ) की वजह से गन्दगी होने के कारण आम जन में रोश के कारण आज पुतला दहन किया तथा जूतों से स्वागत किया तथा जनता ने कहा कि हम ने ही ताज दिया था और हमारे यह विकास न होने से हमे ही मजबूरी में एक वर्ष होने पर मजबूरी में जनता को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ा। आने वाले दिनों में सड़क पर उतर कर प्रदर्सन की चेतावनी भी दी गई है।
-डॉ. शहराज त्यागी छपार