आबाद अंसारी/मुजफ्फरनगर!!
- मुजफ्फरनगर जिला कारागार पर छापेमारी।
- नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, CO सिटी हरीश भदौरिया, CO नई मंडी योगेंद्र सिंह, नगर कोतवाल अनिल कपरवान,सिविल लाइन थानाध्यक्ष समयपाल अत्री ने भारी पुलिस बल के साथ कि छापेमारी।
- मुजफ्फरनगर जिला कारागार में अनियमितताओं की शिकायत पर की गयी छापेमारी।
- जिला कारागार में गड़बड़ियों कि शिकायत पहले भी आती रही हैं।