जिला मुजफ्फरनगर के कोतवाली छपार निवासी दो युवको की दिल्ली लखनऊ हाईवे पर खुर्जा के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत मौत की सूचना मिलने पर गाँव में शोक की लहर मर्तको के परिवार में कोहराम मच गया शवो को लेने परिजन खुर्जा पहुचे। छपार निवासी मासूम का 22वर्षीय पुत्र शाकिब अपने ट्रक में आटा भरकर हरिद्वार से आगरा जा रहा था ट्रक को शाकिब स्वयं चला रहा था शाकिब के साथ ट्रक क्लिनर छपार निवासी दानिश पुत्र सरताज उम्र 20 वर्षीय था जैसे ही वह एन एच 9 पर खुर्जा के समीप मीरपुर के पास पहुचे तो शाकिब के ट्रक के आगे सरिये से भरे ट्रक के अचानक रुकने से शाकिब का ट्रक सरिये से भरे ट्रक से टकरा गया टक्कर इतनी भयंकर थी कि सरिये ट्रक की बाडी को चीरते हुए शाकिब व दानिश के शरीर के पार हो गये मौके पर ही दोनों युवको की मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना मिलने पर पूरे कस्बे में शोक की लहर दौड गई दोनों मर्तक युवको के परिवारो में कोहराम मच गया।
रिपोर्टर-डॉ. शहराज त्यागी (BVC-310756)