ज़फ़र इक़बाल/आबाद अंसारी,मुजफ्फरनगर!! कावड़ महोत्सव में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं राष्ट्रीय समुददेशीय विकास संस्थान मुजफ्फरनगर के सक्रिय सहयोग से संचालित चाइल्ड लाइन 1098 सावन कावड़ त्यौहार में खोए बच्चों को अपने मां बाप से मिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई चाइल्ड लाइन 1098 की टीम ने जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों जैसे बाघरा छपार जड़ौदा नारा शिव चौक आदि जगहों पर अपने परिवार से बिछड़े बच्चों को लावारिस देखते हुए चाइल्डलाइन 1098 को जन सामान्य एवं प्रशासन द्वारा सूचना दी गई जिस पर चाइल्ड लाइन 1098 की टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों को चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा अपने कार्यालय लाया गया चाइल्ड लाइन 1098 को मिले बच्चों की उम्र आयु 05 वर्ष से 14 वर्ष थी. कुछ बच्चे तो ऐसे थे जो अपना नाम व पता भी नहीं जानते थे चाइल्ड लाइन 1098 की कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन की मदद से बच्चों के माता-पिता का पता लगाकर उससे मिलवाया गया तथा बच्चों के माता-पिता आपस में मिलकर बहुत प्रसन्न हुए चाइल्ड लाइन 1098 के द्वारा जो बच्चे कवर महोत्सव के दौरान अपने परिजनों से बिछड़ गए उनके नाम इस प्रकार हैं …राजन सोनीपत, ऋतिक पानीपत, विजय नितिन सचिन गाजियाबाद, सूर्यवंश मुरादाबाद, सुनील संभल, वंश बागपत, अमन विकास दिल्ली देव मेरठ शिवानी मुन्नू ऋतिक मुजफ्फरनगर आदि चाइल्ड लाइन 1098 बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में पूनम शर्मा चाइल्ड लाइन निदेशक वे नितिन त्यागि कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही मिलने वाले सभी बच्चों के परिवार वालों ने 1098 को धन्यवाद कहा.