मोनिस बसेडा/मुजफ्फरनगर!! एक ओर जहां चरथावल पुलिस बड़े-बड़े बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर रही है और अपनी पीठ थपथपा है वही दूसरी ओर पिछले 3 माह से लगातार चरथावल थाना क्षेत्र में किसानों के यहां चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस को खुली चुनौती दे रही हैं। विभिन्न ग्रामों के जंगलों में किसानों के यहां से बिजली मोटर, केबिल, ट्रांसफार्मर आदि सामान चोरी हो चुका है। लेकिन चरथावल पुलिस तीन माह के अंदर एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है देर रात्रि चोरों ने फिर तांडव में जाते हुए ग्राम नगला राहि के जंगलों से किसानों की कई ट्यूबवेल से केबल सहित काफी समान चोरी कर लिया यही नहीं 3 दिन पूर्व भी ग्राम नगला राई के जंगल से ही चोरों ने तांडव मचाते हुए कई किसानों की ट्यूबवैलों से मोटर चोरी कर ली थी लेकिन उसका भी अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है जिससे किसानों में भारी आक्रोश है।