आबाद अंसारी,मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश!! मोहल्ला लद्धवाला वाले में बीती रात एक मकान की छत उस समय गिर गई जब परिवार कमरे में सोया हुआ था। अचानक कड़ियों में चर-चर की आवाज होने के कारण घर के सभी सदस्य घर से बाहर की ओर भागे तभी छत भर-भरा कर नीचे गिर गयी। गनीमत यह रही कि इसमें किसी भी तरह की जान की की हानि नहीं हुई। घर में रहने वाले लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। घर का मुखिया रिक्शा चलाकर अपना और परिवार का पेट पाल रहा था।