चौधरी सुरेंद्र सिंह/मुजफफरनगर!! ग्राम मंटोड़ी में बुजुर्ग व युवाओं ने सुबह सवेरे उठकर पूरे गांव के गली मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया और गांव के सभी लोगों को समझता के प्रति जागरूकता अभियान में शामिल युवाओं ने बताया कि रविवार को पूरे गांव में स्वच्छता अभियान जारी रहेगा ग्राम वासियों ने युवाओं द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की इस मौके पर टिंकू सुमित चपराना अरविंद कृष्ण बॉर्बी राम सिंह अरविंद कुलदीप राजेंद्र कविंद्र आदि स्वच्छता अभियान में भाग लिया।