मोनिस बसेड़ा/मुजफ्फरनगर!! भोपा थाना पुलिस को 3 सफलता मिलीं है। चौकी प्रभारी शुक्रताल को मुखबिर की सूचना पर जंगल गंगा खादर से दो अभियुक्त आप मिश्रित शराब बनाते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण तथा 20 लीटर अपमिश्रित शराब व 2 किलो यूरिया एवं शराब की भट्टी बरामद हुयी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम राजपाल पुत्र हुकम सिंह सैनी शुक्रताल थाना भोपा व रतन पुत्र कलीराम सैनी निवासी शुक्रताल थाना भोपा तो वही फरार आरोपी का नाम धूम सिंह पुत्र धर्मा निवासी शुक्रताल थाना भोपा बताया जा रहा है।
दूसरी सफलता, मोरना चौकी प्रभारी लेखराज सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान एक तमंचा 315 बोर मैं दो जिंदा कारतूस सहित राजवाहे की पटरी मोरना से गिरफ्तार किया है, पकड़े गए आरोपी का नाम कुलवीर राठी पुत्र ओमपाल निवासी यूसुफपुर हाल निवासी टीचर कॉलोनी मोरना थाना भोपा बताया जा रहा है जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस भी चौकी प्रभारी मोरना लेखराज सिंह व उनकी टीम ने पकड़े गए आरोपी से बरामद किया है।
तीसरी सफलता, चौकी प्रभारी शुक्रताल द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान 4 आरोपियों को जंगल ग्राम शुक्रताल गंगा खादर से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से करीब है कुंटल प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़ी गई मछलियां,मछली पकड़ने के कांटे व मछली पकड़ने का जाल तथा दो मोटरसाइकिल बिना कागजात के बरामद की है, पकड़े गए आरोपियों के नाम इसराइल पुत्र अनवर इच्छावाला थाना मंडावर जिला बिजनौर व सानीमान अली पुत्र सैनुदीन निवासी इच्छावाला थाना मंडावर व गजमफ़र पुत्र मजले मियां निवासी मंडावर तथा रमजान अली पुत्र मोहम्मद हसन निवासी ग्राम दावकी खेड़ा थाना खानपुर जिला हरिद्वार बताया जा रहा है तीनो मामलों में थानां भोपा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मुक़दमे लिख लर भेजा जेल।