मुज़फ्फरनगर टाउन हॉल पर खरीदारी कर रहे युवक को अज्ञात युवको ने मारपीट कर किया घायल पिटते हुए युवक को देखते रहे तमाशबीन। आपको बताते चले टाउन हॉल चाट बाजार पर रहती है खाने पीने वालों कि भारी भीड़। मगर सुरक्षा के लिए नहीं रहती पुलिस। पहले भी कई बार युवको में हो चुकी है मारपीट हाथापाई। काफी देर तक लगातार पीड़ित युवक को बुरी तरह पीटते रहे अज्ञात युवक।
-डॉ. शहराज त्यागी