रिपोर्टर सुरेन्द्र,मुजफ्फरनगर/उत्तर प्रदेश!! हनुमान चौक पर अचानक कावड़ियों की बाइक में आग लग गई। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। बाइक का साइलेंसर भी नहीं था। आग इतनी तेज थी बाइक धुंधु कर जल उठी पर इसमें किसी कावड़ भाई को कोई क्षति नहीं हुई बाइक चालक के हाथ पर हल्के से जले के निशान आए हैं हरिद्वार से चलकर कावड़िये अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे अचानक मुजफ्फरनगर के हनुमान चौक पर बाइक में आग लग गई बाइक चालक ने और व्यापारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर बाइक की आग बुझ नहीं सकी और बाइक जल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को साइड में किया कावड़ भाइयों को उनके गंतव्य की ओर उनका नाम पता नोट करके रवाना किया और बाइक को कोतवाली लेकर पहुंचे।