चौधरी सुरेंद्र सिंह/मुजफ्फरनगर!! कवाल में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि सभा में हुई सभा मे भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि योगी सरकार ने किसानों के बारे कुछ भी नहीं सोचा और पिछले तीन सालों एक रुपया किसानों के हक में नहीं बढ़ाया जिसके कारण किसानों भारी रोष है चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि संगठन 12/12/19 को प्रदैश भर में चक्का जाम करेगा सभा के बाद कवाल में भाकियू तोमर के कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस उद्घाटन में अहम युवा प्रदेश महासचिव राजा और उनकी टीम का रहा ईस मौके पर पवन त्यागी शरवन त्यागी अजय त्यागी बलराम कयूम अफजाल अंशुल शर्मा आदि लोग मौजूद रहै।