सुरेन्द्र सिंह/मुजफ्फरनगर!! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन पर थाना प्रभारी खतौली नवरत्न गौतम द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर भृमण जारी। इस समय खतौली की पुलिस एक्शन मोड में है जनपद मुज़फ्फरनगर के लोकप्रिय एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन में खतौली पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है। प्रतिदिन पैदल गश्त के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ नगर का भ्रमण कर रहे जहाँ खास तौर से संगधिध लोगो की तलाशी ली जाती है तो वही दुकानों के बाहर खड़े अवैध रूप से ठेला व अतिक्रमण करने वालो को जमकर हड़काया।इस दौरान कोतवाल को देख अतिक्रमण करने वालो में खोफ देखा गया।