आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत दिनांक 28.13.18 को रात्रि 11.40 बजे थाना पुरकाजी अन्तर्गत बढ़ीवाला के जंगल में सब-इंस्पेक्टर ओंकार सिंह व स्टाफ के सहयोग से दबिश दी गई। दबिश के दौरान चलती भट्टी व लगभग 700 Kg लाहन नष्ट करने के साथ साथ,एक अभियुक्त सुनील s/० बिजेंद्र नि. बढ़ीवला को 30 ली अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।बरामद मदिरा ,अवैध शराब बनाएं जाने के उपकरणों व अभियुक्त को कब्जे में लेकर थाना पुरकाजी में एक्साइज एक्ट व आईपीसी की धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में आबकारी निरीक्षक टी एस ह्यांकी हेड- कांस्टेबल प्रवेंद्र चौधरी तथा पुलिस टीम के सदस्य शामिल रहे।
-अनुराग चौधरी