थाना, भवन थाना प्रभारी संदीप बालियान ने कस्बा थानाभवन थाने का चार्ज संभालते ही कस्बे में आतंक का प्रयाय बनी बुलेट बाइक को लेकर थाना प्रभारी ने बुलेट बाइक के खिलाफ चलाया चेकिंग अभियान।चेकिंग अभियान के दौरान कुछ बुलेट बाइक जिनके सायलेंसर से निकलती थी गोली से भी तेज पटाखों की आवाज। तीन बुलेट बाइके को पकड़ किया सीज। थाना प्रभारी की इस कार्यवाही से कस्बेवासियो में शांति व्यवस्था व्याप्त।
-अनुराग चौधरी।