सतेन्द्र सैनी!! मुजफ्फरनगर: अलमासपुर जानसठ रोड और जोली रोड के बीच जा रहा है नाला। पिछले कई महीनों से इस नाले का पुल टूटा पड़ा है और इस पर ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रह अलमासपुर के प्रधान बोलते हैं कि यह तो कूकडा का एरिया है और कुकडा के प्रधान बोलते हैं कि यह तो अलमासपुर का एरिया है एरिया किसी का भी हो परेशानी तो आम जनता को उठानी पढ़ रही है अब भारी बारिश होने के कारण आम जनता परेशान है। इस पुल से आने-जाने वाले को परेशानी हो रही है। बारिश होने से अब तो हद पार हो गई लोगों के घरों में गंदगी और नाले का पानी जाना शुरु हो गया और नाले के दोनों तरफ कॉलेज भी है। दोनों तरफ के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और बच्चों को स्कूल में आने जाने में बहुत बड़ी परेशानी हो रही है।