मुजफ्फरनगर,(अनुराग चौधरी)। भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में आज दोपहर कॉलेज प्रशासन द्वारा की गई बदतमीजी के विरोध में छात्रों का गुस्सा भडक उठा। उत्तेजित छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य कार्यालय पर ताले लटका दिए। सूचना पाकर नई मंडी व महिला थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज दोपहर भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज में एक छात्र-छात्रा आपस में वार्ता कर रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे प्राचार्य ने छात्र के साथ गालीगलौच तथा अभद्रता की जबकि एक पुलिसकर्मी द्वारा छात्र के साथ मारपीट की गई। मारपीट करने की सूचना पर छात्र भडक उठे। रालोद छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पराग चौधरी के नेतृत्व में सैंकडों छात्रों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और प्राचार्य कार्यालय पर ताले लटका दिए। उत्तेजित छात्रों ने कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर थानाध्यक्ष नई मण्डी हरशरण शर्मा व महिला थाना अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुॅचे। राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष अजीत राठी भी मौके पर पहुॅच गये।
राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष अजीत राठी, थानाध्यक्ष नई मण्डी हरिशरण शर्मा, महिला थानाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, छात्रसभा जिला अध्यक्ष पराग चौधरी, अंकित सहरावत व छात्रो के प्रतिनिधिमण्डल की मीटिग कॉलेज प्रशासन के साथ हुई, जिसमें कॉलेज प्रशासन ने अपनी गलती मानी और आगे से ऐसी गलती न दोहराने की बात कही, जिसके बाद कॉलेज मे हो रहा हगामा शान्त हुआ। इस दौरान अंकित सहरावत, हंसराज जावला, हिमांशु, प्रशान्त शर्मा, अर्जून जावला, शिवम चौधरी, पारस, विशाल, विशान्त, अनुज रोहल, सिद्धार्थ राठी, आदित्य शर्मा, रक्षित, अमन, निखिल, अंकुल व रवि मलिक आदि सहित सैंकडों छात्र मौजूद रहे।