खगडिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनएच 107 स्थित बीपी मंडल सेतु के नवनिर्मित खंड का गुरूवार को उद्धाटन कर आठ बर्षो से बंद यातायात को शुरू करवाया । उल्लेखनीय है कि 19 अगस्त 2010 को पुल का पीलर धंस गया था जिसके बाद से ही एनएच 107 पर कोसी और बागमती नदी के उसराहा घाट पर बने पुल से होकर यातायात बाधित था पुल के क्षतिग्रस्ट भाग को तोडकर स्टे केबल ब्रिज बनाया गया है पुल के क्षतिग्रस्ट रहने से खगडिया सहित उत्तर बिहार के कई जिलों का कोसी क्षेत्र से सीधा सडक संपर्क बाधित था मुख्यमंत्री ने लोगों की मांग पर कहा कि काल्यायनी शत्तिपीठ जाने के लिए सङक और पुल डीपी आर तैयार हो गया है दो वर्ष के अंत तक मंदिर तक आबागमन सुगम हो जाएगा ।बाद में मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि यहां एक और पुल बनाने की कोशिश की जाएगी । इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पथ निरिण मंत्री नंदकिशोर यादव आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत । सांसद महबूब अली कैसर । विधायक पनना लाल पटेल । सोने लाल मेहता ।पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा प्रमुख , तौर पर मौजूद थे क्रार्यक्रम से खगडिया विधायक पूनम यादव और परबत्ता विधायक आरएन सिंह की गैर मौजूदगी चर्चा का बिषय रही।
रिपोर्ट-नीरज कुमार