मीरापुर: चेकिंग के दौरान मीरापुर पुलिस ने एक व्यक्ति से तमंचा व जिन्दा कारतूस के अलावा भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की।जनपद मुज़फ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देशन में व एसपी देहात आलोक शर्मा तथा सीओ जानसठ के पर्यवेक्षण मे एसओ मीरापुर मनोज चौधरी अपनी टीम के साथ बीआईटी पुलिस चौकी पर चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें ककरौली मार्ग की ओर से एक बाईक सवार को रुकने का इशारा किया। किन्तु बाईक सवार ने बाईक न रोककर भागने का प्रयास किया। जिस पर मीरापुर पुलिस ने बेरियर लगाकर बाईक सवार को रोक लिया तथा उसकी बाईक पर पीछे बंधे कट्टे व व्यक्ति की गहनता से तलाशी ली।
पुलिस को कट्टे से 10 किलो डोडा तथा पैंट की जेब से 3 ग्राम स्मेक तथा एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस के बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना सलमान उर्फ माना पुत्र इरतजा निवासी मोहल्ला कायसवान कस्बा व थाना पुरकाजी जनपद मुज़फ्फरनगर बताया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट:- डॉ शहराज त्यागी, छपार (मुज़फफ़रनगर)