गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनाँक-12-01-2020 को जनपद में कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना जमालपुर के नक्सल प्रभावित गाँवों के गरीब/असहाय जरुरतमंद महिला पुरुषो को थाना जमालपुर पर स्वेटर, कम्बल, चप्पल व टार्च बाँटे गये। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा थाना जमालपुर क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गाँवों के गरीब/असहाय जरुरतमंद लगभग 500 की संख्या मे महिलाओ को स्वेटर, बुजुर्गो को कम्बल तथा पुरुषों को चप्पल व टार्च वितरित किया गया तथा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, चौकीदारो व पत्रकार बन्धुओ से वार्ता व गोष्ठी कर क्षेत्र की समस्याओ से अवगत होकर उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया, क्षेत्र के लोगो द्वारा भूमि संबंधी विवाद के प्रकरणो से अवगत कराया गया। जिसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष जमालपुर अश्वनी त्रिपाठी व चौकी प्रभारी शेरवाँ उ0नि0 पंकज राय के साथ ही थानाक्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति भी मौजूद रहे।