प्रदीप जायसवाल/मीरजापुर!! छात्रसंघ चुनाव 2019 के दौरान चुनावी रंजीश को लेकर हुए विवाद में वादी श्याम सिंह पुत्र शिवलोचन सिंह निवासी रजई थाना लालगंज मीरजापुर हाल पता सुरेखापुरम कॉलोनी बथुआ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर निम्न धाराओं 147/323/504/506 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत कर दिनांक 23.10.2019 समय 15:00 बजे, विपक्षीगण 1-संदीप यादव पुत्र गोपीचन्द्र यादव, 2-अभिषेक यादव पुत्र स्व0 शंकर यादव निवासीगण भुजवा की चौकी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 3- दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ डियम सिंह पुत्र स्व0 विनोद निवासी चन्दईपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर व अन्य 10 साथी नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत है । मुकदमा संबंधी अभियुक्तगण 1-संदीप यादव पुत्र गोपीचन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष, निवासी भुजवा की चौकी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 2-दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ डियम सिंह पुत्र स्व0 विनोद को प्रतिशोध की भावना से पुनः कोई संगीन अपराध कारित करने, हत्या, बलवा जैसे अपराध कारित करने की प्रबल संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 14:00 बजे दिन हिरासत पुलिस लिया गया तथा भारी से भारी बन्द मुचलका पर पाबन्द कराया गया। रिपोर्टर प्रदीप जायसवालछात्रसंघ चुनाव 2019 के दौरान चुनावी रंजीश में मारपीट करने वाले 02 अभियुक्तो को जेल भेजा गया।
छात्रसंघ चुनाव 2019 के दौरान चुनावी रंजीश को लेकर हुए विवाद में वादी श्याम सिंह पुत्र शिवलोचन सिंह निवासी रजई थाना लालगंज मीरजापुर हाल पता सुरेखापुरम कॉलोनी बथुआ थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर निम्न धाराओं 147/323/504/506 भा0द0वि0 अभियोग पंजीकृत कर दिनांक 23.10.2019 समय 15:00 बजे, विपक्षीगण 1-संदीप यादव पुत्र गोपीचन्द्र यादव, 2-अभिषेक यादव पुत्र स्व0 शंकर यादव निवासीगण भुजवा की चौकी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 3- दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ डियम सिंह पुत्र स्व0 विनोद निवासी चन्दईपुर थाना कोतवाली देहात मीरजापुर व अन्य 10 साथी नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत है । मुकदमा संबंधी अभियुक्तगण 1-संदीप यादव पुत्र गोपीचन्द्र यादव उम्र 23 वर्ष, निवासी भुजवा की चौकी थाना कोतवाली देहात मीरजापुर, 2-दुर्गेश कुमार सिंह उर्फ डियम सिंह पुत्र स्व0 विनोद को प्रतिशोध की भावना से पुनः कोई संगीन अपराध कारित करने, हत्या, बलवा जैसे अपराध कारित करने की प्रबल संभावना को दृष्टिगत रखते हुए अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 14:00 बजे दिन हिरासत पुलिस लिया गया तथा भारी से भारी बन्द मुचलका पर पाबन्द कराया गया।