राजीव सिंह/मिर्ज़ापुर!! आई.टी.आई छात्र संघ समिति मिर्जापुर के द्वारा आज विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर मिर्जापुर तहसील में धरना-प्रदर्शन किया इन छात्राओं ने अपनी समस्याओं में मुख्य चार समस्याओं को निम्न वत दर्शाया जिसमें पहली समस्या पिछले 4 वर्षों से परीक्षा परिणाम जो घोषित हो रहे हैं उनमें गंभीर त्रुटियां हैं जिसमें प्रदेश के हजारों छात्रों का कई पेपर में जीरो अंक दृष्ट व्य हो रहे हैं इस वर्ष भी घोषित रिजल्ट में हजारों छात्रों का जीरो अंक आया है दूसरी समस्या, अभी तक द्वितीय वर्ष के छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया है जिसमें उन सभी वित्तीय वर्ष के छात्र अपने छात्रवृत्ति फॉर्म अग्रसारित नहीं कर पाए हैं जिसके कारण उन्हें छात्रवृत्ति भरने में परेशानी हो रही है छात्रों का कहना है कि उनके अभिभावकों की इतनी आए नहीं है जिसके फलस्वरूप व संस्थानों की पूरी फीस जमा कर सके अतः उनका आग्रह है की द्वितीय वर्ष कारी रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करवाएं और समाज कल्याण विभाग को भी निर्देशित करने की कृपा करें कि वह हमारे लिए रिजल्ट घोषित होने के बाद पोर्टल पुनः खोल दें जिससे हम अपने मां से पुनः संशोधित करके आवेदन अग्रसारित कर सके और छात्राओं के मानसिक में पिता के नाम माता के नाम जन्म तिथि इत्यादि में आंशिक त्रुटियां हैं जो पिछले 6 वर्षों से लंबित हैं विभाग आज तक उसे ठीक नहीं कर पाया है कृपया अविलंब उसे सही करवाने की कृपा करें छात्राओं की समस्याओं में वे ऑनलाइन परीक्षा नहीं चाहते हैं छात्र लिखित परीक्षा देना चाहते हैं अतः उनकी समस्याओं में ऑनलाइन परीक्षा न कराने की भी गुहार की गई और ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कराने की मांग की गई तथा भारत सरकार से लिखित परीक्षा के लिए अनुरोध की याचना की गई छात्राओं का यह भी कहना था कि अगर उनकी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो छात्र व परीक्षार्थी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।