गुड्डू खां/मिर्जापुर!! आज दिनांक 11.11.2019 को समय 17.00 बजे जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर, अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु बरियाघाट, नारघाट, पक्काघाट तथा विन्ध्याचल के समस्त घाटो का भौतिक व धरातलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपस्थित अधिकारियों को घाटो पर साफ-सफाई, प्रकाश प्रबन्ध तथा बैरिकेटिंग व महिलाओं के लिए चेजिंग रूम की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया तथा समस्त उत्तरदायी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अचूक सुरक्षा व्यवस्था एवं संवेदनशील पुलिसिंग के दिशा-निर्देश दिए गये इस दौरान सम्मानित नागरिको से संवाद स्थापित किया गया।