दिलीप कुमार गुप्ता/मिर्जापुर!! मिर्जापुर संयुक्त संघर्ष समिती के अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में भविष्य निधि के महा घोटाले प्रकरण पर केंद्र के निर्देश पर आज दिनाँक 05/11/19 को सायं 3 बजे से 5 बजे तक मुख्य अभियंता (वितरण) फतहां मिर्जापुर के कार्यालय पर धरना आंदोलन किया गया। अभय सिंह नें बताया कि कर्मचारियों का रुपया 2631.20 करोड़ डी एच एफ सी एल में निवेश कर दिया गया है 1185.50 करोड़ ट्रस्ट कार्यालय को मिल चुका है। 1475.70 करोड़ रुपया हासिल करना शेष है और अंशदायी भविष्य निधि 1451.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। 669.30 करोड़ रुपये ट्रस्ट को मिले 822.20 करोड़ रुपये अभी लंबित है यानी 2267.90 करोड़ रुपये मूलधन प्राप्त करना शेष है। पावर सेक्टर ईम्पलाई ट्रस्ट मे जमा बिजली कर्मियों के जी पी एफ व सी पी एफ की धनराशि डी एच एफ सी एल में फंसने के बाद पावर कार्पोरेशन के प्रबंधन नें अब पैसा इ पी एफ में जमा करने का फैसला किया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने कहा कि यह केंद्र सरकार की एजेंसी है। इससे बाजार के निवेश के खतरों को कम किया जायेगा उन्होंने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है l डी एच एफ सी एल में जमा पैसा निकालने के लिए हर तरीके से प्रयास किया जा रहा है अगर किसी तरह का जोखिम हुआ तो पावर कार्पोरेशन कर्मचारियों का पूरा पैसा वापस करेगा। इस मामले पर माo ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा नें कहा कि भविष्य निधि की धनराशि निवेश मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सरकार सुनिश्चित करेगी कि किसी का अहित ना हो।