गुड्डू खां/मिर्जापुर!! भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जा मंत्री माननीय रमाशंकर पटेल द्वारा प्रशासनिक भवन विंध्याचल में तीर्थ पुरोहित समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर एक संतुष्ट जनक वार्ता करते हुए विंध्याचल समाज के सभी वर्गों को विश्वास में लेकर एक साथ कारीडोर का करेंगे शुभारंभ बातों बातों में पटेल ने कहां की अफवाह पर आप सभी को ध्यान नहीं देना है हमारे सरकार ने रोजी रोटी देने का काम किया है और आगे भी करती रहेगी वर्तमान के गर्व से ही भविष्य की उत्पत्ति होती है मां भगवती के चरणों से हम सभी को एक साथ मिलकर विकास के पथ पर ध्यान देकर अपने भविष्य के लिए सोचना होगा हम आप सभी का एक ही सोच होना चाहिए की सबका साथ सबका विकास एक साथ हो मां भगवती को नमन करते हुए मैं पूरे नगर क्षेत्र के साथ ही विंध्याचल परिक्षेत्र के लोगों के साथ हर वक्त कंधे से कंधा मिलाकर हर समय खड़ा मिलूंगा. पूर्व सभासद और पुरोहित समाज के पूर्व मंत्री युवा नेता अवनीश मिश्रा ने जिले के आला अधिकारियों के साथ ही मंत्री जी के समक्ष आम जनमानस के मुद्दों को रखते हुए कहा की जी लोगों से निवेदन करते हैं की आम जनता के बीच पारदर्शिता से काम करते हुए जिम्मेदारी के साथ ही आप सब लोग उत्तर प्रदेश सरकार के विकास गति को आम जनता को अवगत कराने का कृपया कष्ट करते रहे क्योंकि आमजन लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रहती हैं इसलिए हर मुद्दों से अवगत करा कर आम जनता को विश्वास में ही लेकर काम करने का कष्ट करें योगी पर हम सभी आम जनता के साथ ही पुरोहित समाज के लोगों को अटूट विश्वास है l पुरोहित राज्य अधिकारी राज मिश्रा ने कहा कि शासन प्रशासन के मंशा के अनुरूप ही हम सभी को काम करते रहना होगा l इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी मिर्जापुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह मिर्जापुर, एसएचओ विंध्याचल, तीर्थ पुरोहित समाज के मंत्री भानु पाठक, पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक, गुंजन मिश्रा, अनुज पांडे, रत्न मोहन मिश्रा, युवा पत्रकार वतन शुक्ला, प्रभंजन द्विवेदी, प्रहलाद मिश्रा, गिल्ला गिरी, युवा नेता शनि दत्त पाठक, राज शुक्ला उपस्थित रहेl