शहरयार खां/मिर्जापुर!! आज दिनाक 08.11.2019 को थाना सारनाथ के उ0नि0 अभय सिह चौकी प्रभारी सरायमोहना मय हमराह पुलिस बल के देखभाल क्षेत्र/गस्त के दौरान सूचना मिली कि मु0अ0सं0 587/19 धारा 376/363/366/420/323/504 भादवि व 5/6 ञ (2) पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त विकास पुत्र जनार्दन निवासी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी वरुणा पुलिया के पास मौजूद है, जो कही भागने के फिराक में है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। प्राप्त सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराह पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही करते हुए वरुणा पुलिया के पास पहुँचकर हिकमत अमली से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को समय 09.20 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
विकास पुत्र जनार्दन निवासी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष।
पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 अभय सिंह चौकी प्रभारी सराय मोहना व का0 धनन्जय मौर्या थाना सारनाथ, वाराणसी।