गुड्डू खां/मिर्जापुर!! वाराणसी आज दि0 12/11/19 को पारंपरिक सालाना होने वाली अगहनी जुमा की नमाज़ अदा करने को ले कर बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सद्र हाजी अब्दुल कलाम साहब के नेतृत्व में पुरे काबीना के साथ उनके काज़िसदुल्लापुरा स्थित आवास पर मिट्टिंग हुयी जिसमे सैकड़ो साल से पारंपरिक तरीके से होती चली आ रही अगहनी जुमे की नमाज़ 22/11/19 को पुरानापुल पुल्कोहना ईदगाह में अदा की जायेगी । इस अवसर पर बाईसी के सरदार हाजी कलाम साहब ने कहा की अगहनी जुमे की नमाज़ की ये परम्परा हमारे पूर्वजो ने मुल्क की तरक्की कारोबार में बरकत और हिन्दू मुस्लिम भाईचारगी बनी रहे इसी को ले कर सैकड़ो साल पहले ये अगहनी जुमे की नमाज़ साल में अगहन के महीने में शुरू की थी जो यह परम्परा आज भी हम सब कायम रखे हुए है। इस जुमे की नमाज़ में सारे बुनकर मुर्री बंद कर लगभग 20 हजार के तादाद में ईदगाह में शामिल होते है। इस बैठक में बाईसी काबीना के सारे मेंबर मौजूद थे।
जिसमे सरदार हाजी कलाम, सरदार नसरुद्दीन, अफरोज अंसारी, हाजी कलाम तौलिया, बाबूलाल किंग, पार्षद हाजी ओकास अंसारी, पार्षद गुलशन अली, हाजी मुमताज़ अली, हाजी नासिर हांफी, हाजी इस्तेयाक, समीम अंसारी, हाजी महबूब, मो0 अहमद, कमालु, सरदार मतिउर्रहमानं, मौलाना सकील, हाजी मतिउल्ला, सरदार मोइनुद्दीन, रेयाज़ अहमद, मो0 हारुन, नेसार अली, पूर्व पार्षद डॉ0 इमतियाजुद्दीन, सरदार नासिर, हाजी छोटक, हाजी सुक्खु, हाजी यासीन माइको, गुलाम मो0 दरोगा, हाजी अनवार,ओकास अंसारी मौजूद रहें।