प्रसून चौरसिया/मिर्जापुर!! उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन के एक नंबर प्लेटफार्म पर सुबह 8:30 बजे के करीब 1 पेट्रोल से भरी बोगियों वाली गाडी खड़ी थी। आजकल रेलवे द्वारा झाड़ियों के सफाई का कार्य कराया जा रहा है। ठीक 8:30 बजे जिस समय यह पेट्रोल से भरी गाड़ी खड़ी थी तभी मजदूर द्वारा झाड़ियों को एक नंबर लाइन के पास खाली जगह पर जलाया जा रहा था। हवा का रुख भी कुछ हद तक एक नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी पेट्रोल से भरी गाड़ी की तरफ ही था जरा सी भी चिंगारी इन बोगियों तथा स्टेशन परिसर को आग में तब्दील कर सकती थी। इन्हीं असावधानियों के फल स्वरुप एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी, क्योंकि स्टेशन परिसर यात्रियों से भरा था उसी समय तीन नंबर प्लेटफार्म पर से मुरी एक्सप्रेस तथा दो नंबर प्लेटफार्म से मुंबई गुवाहाटी एक्सप्रेस तथा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस आदि गाड़ियां क्रमशः क्रॉस हो रही थी स्टेशन संचालन तथा रेलवे जीआरपी की अनदेखी विचारणीय है। स्टेशन प्रशासन को भविष्य में इन प्रक्रियाओं के फल स्वरूप अत्यंत सतर्क,सजग व सावधान रहने की आवश्यकता है। इस असावधानी पूर्ण प्रक्रिया का चित्र प्रस्तुत किया गया है।