गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनांक 26.11.2019 को समय 11:00 बजे पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शपथ दिलायी गयी । जिसमे पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद कर और समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करने का उद्देश्य बताया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।