गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनांक 12.02.2020 को थाना विन्ध्यांचल पर अशोक कुमार शुक्ल पुत्र शोभनाथ शुक्ल निवासी नौगांव ने सूरज पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय स्थायी निवासी आमघाट देवरी थाना पड़री उम्र-23 वर्ष हालपता सूरज के मौसा रामकुमार शुक्ला का नौगांव, थाना विन्ध्याचल स्थित घर, के दिनांक 11.02.2020 को समय 06.45 बजे अपने मौसेरे भाई चन्द्रशेखर शुक्ल उर्फ मुरारी को ज्ञानपुर रेलवे स्टेशन मो0सा0 से छोडने जाने तथा छोड़कर सूरज के वापस न आने के बाबत अनुज कुमार सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह उम्र-22 वर्ष निवासी नदिनी थाना विन्ध्याचल के उपर संदेह व्यक्त करते हुए गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी।
2- सूरज की तलाश के क्रम मे नौगांव निवासी सचिदानंद के बताने पर कि उन्होने 11.02.2020 को सूरज की मो0सा0 पर समय करीब 09.00 बजे अनुज को पीछे बैठे हुए देखा,वे लोग गैपुरा की तरफ जा रहे थे, इस पर दिनांक 12.02.2020 को अनुज से मृतक के परिजनों एवं पुलिस ने पूछताछ किया तो उन्होने उस दिन सूरज के साथ होने से इंकार किया इसके पश्चात अनुज दिनांक 12.02.2020 को समय 06.40 बजे सांय अपने घर से निकले तथा अनुज के परिजनो द्वारा तलाश पर नही मिला दिनांक 13.02.2020 को प्रातः 07.00 बजे उनके घर से कुछ दूरी पर उनका शव पेड से फांसी के फंदे पर लटकता मिला अनुज ने आत्महत्या कर ली थी । इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हुई।
3- दिनांक 14.02.2020 को समय 12.00 बजे थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के छनवर रैपुरी गांव के बाहर कुएं मे सूरज पाण्डेय का शव मिला, इसपर उनके मौसेरे भाई चन्द्रशेखर शुक्ल ने थाना विन्ध्याचल पर मृतक अनुज को नामजद करते हुए मु0अ0स0-11/2020 धारा 302,201 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया ।
4- सर्विलांस/ स्वाट व थाना विन्ध्याचल की पुलिस टीम द्वारा धरातलीय व इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, पूछताछ से घटना मे रत्नेश पुत्र राजेन्द्र निवासी कुरैठी पाण्डेय थाना विन्ध्याचल मीरजापुर के सूरज की हत्या मे संलिप्तता का संदेह होने पर रत्नेश से गहराई से पूछताछ करने पर तथा तथ्यो की जानकारी होने पर रत्नेश की संलिप्तता प्रकाश मे आयी ।
5- दिनांक 17.02.2020 को प्र0नि0 विन्ध्याचल व प्रभारी स्वाट टीम ने पुलिस बल के साथ समय करीब 13.45 बजे रत्नेश को हिरासत में लिया तथा उसकी निशांदेही पर करीब 01 किमी दूर वहद ग्राम रैपुरी से मंगला सिंह निवासी नीबी गहरवार के खेत मे पड़ी सूरज की छुपाई गयी लाल रंग की मो0सा0 स्पेण्लडर प्लस न0 यूपी 63 एन 0663 बरामद किया गया ।
विवरण पूछताछ- सूरज,अनुज व रत्नेश एच0पी0 तिवारी पब्लिक स्कूल कुरैठी विन्ध्याचल मे प्राइवेट अध्यापक थे,सूरज व अनुज की अच्छी दोस्ती थी,सूरज करीब 01 वर्ष से अपना मौसा रामकुमार शुक्ल के घर नौगांव मे रहने लगे थे, एक लड़की से करीब 03 वर्ष से अनुज से संपर्क था करीब 02 माह से उक्त लड़की से सूरज की भी बातचीत होने लगी। एक दिन अनुज ने उक्त लड़की के मोबाईल मे सूरज का नंबर देख लिया।