गुड्डू खाँ/मिर्ज़ापुर!! मीरजापुर के तुलसी चौराहे पर लगे विधुत ट्रांसफॉर्मर में लगी भीषण आग। विधुत विभाग के धन्टाधर पावर हाउस के अवर अभियंता राजेश मिश्रा की धोर लापरवाही बनी आग लगने की वजह। समय से ट्रांसफॉर्मर में हो रहे तेल रिसाव का कोई हल नहीं करवाया गया जिससे आज तुलसी चौराहे पर हुआ अंधेरा लोग देखते रहें और धु धु कर जल गया ट्रांसफार्मर।