नीरज शर्मा/मिर्जापुर!! मिर्जापुर नगर में दिनाँक 10/11/19 को जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस नगर के निर्धारित मार्गो इमामबाड़ा से बल्ली का अड्डा, नारघाट टेढ़ीनीम, त्रिमुहानी, घंटाघर, तुलसी चौक, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी,से होते हुए बैंड बाजों के साथ निकाला गया। इस तरह निकल रहे जुलूस को देखने के लिए नगर वासियों की भारी भीड़ सड़को पर उमड़ पड़ी। नगर वासियों ने निकलने वाले जुलूस का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया और साथ में चल रहे लोगों जलपान भी कराया। नगर में निकल रहे जुलूस में कई लोग तिरंगा झंडा लहराते नजर आ रहे थे वही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू मुस्लिम एकता को बनाए रखने के लिए दुआ की। नगर में निकल रहे जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकार, पुलिस अधीक्षक डाॅo धर्मवीर सिंह ने खुद कमान अपने हाथ मे लिया था पिछ्ले वर्ष को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के मुकेरी बाजार को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था एवं ड्रोन कैमरा से खुद निगरानी रखे हुए थे जुलूस ए मुहम्मद मे भारी पुलिस बल, पीएसी, ब्लैक कमांडो एवं जिले के आला अधिकारियों के मौजूदगी मे शांति ढंग से बारह वफात का जुलूस इमामबाड़ा पर आ कर संपन्न हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर मे शांति के साथ जुलूस संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक डाॅo धर्मवीर सिंह जी की प्रसंशा किया।