गुड्डू खां/मिर्जापुर!! जनपद के हर क्षेत्र में आज के समय भू-माफियों का दबदबा बढ़ता दिख रहा है। कभी सरकारी ज़मीनों पे कब्जा तो कभी प्राइवेट ज़मीनों पे कब्जा करने के अपने रिवाज़ को तेजी से आगे की ओर बढ़ा रहे है ऐसे मनबढ़े भू-माफिया। आम भू-स्वामियों पे दवाब बनाकर और दबंगई करते हुए करोड़ों की ज़मीनों को कौड़ी के दाम लगा दिए जाते है और जब भू-स्वामी अपने न्याय पाने के लिए अधिकारियों की चक्कर काटता है तो अधिकारियों द्वारा भी न्याय की सांत्वना देकर उसे टाल दिया जाता है और न्याय मिलते मिलते इतनी देर हो जाती है कि भू-स्वामी अपने राम को प्यार हो जाता है जहां उसे अपने जीवन का न्याय मिल जाता है। सरकार को ऐसे में कड़ा से कड़ा कदम उठाते हुए एक मजबूत कानून बनाना चाहिए और भू-माफियों के ऊपर सख्त निगरानी रखते हुए उनके अवैध ज़मीन कब्जों पे अंकुश लगाते हुए त्वरित कार्रवाई करना चाहिए। सरकार को आम भू-स्वामियों के न्याय के लिए भी एक मजबूत पहलू जारी करना चाहिए जिससे भू-स्वामियों को उचित न्याय मिल पाए एवं सही समय पे न्याय मिलते हुए मनबढ़े भू-माफियों पे रोक लगे। ऐसा ही एक मामला नगर के शिवाला महंत का है जहां शाशन का रौब दिखा कर संतोष गोयल नामक भू माफिया के द्वारा किया जा रहा है दबंगों के द्वारा मठ की जमीन पर कब्जा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा रोके जाने के बाद भी ऐसा कृत्य देखने को मिल रहा है l जिसमें ना तो पुलिस कुछ कर पा रही है और ना ही जमीन का मालिक l हमारे सम्वाददाता से बात करते हुए मठ के महंत सुरेशानन्द गिरी ने बताया कि इस प्रकरण में कोई सुनने को तैय्यार नहीं है जब कि दबंग किस्म के व्यक्ती के द्वारा आराजी नंबर 463 रकबा 2.6300 हेक्टेयर जमीन को जबरन कब्जा हो रहा है l जब कि प्रार्थी द्वारा माo उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे योजीत रिट सo 29527 सन 2017 उच्च न्यायालय ने 11.7.2017 के द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया है l लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है l मजबूर हो कर हम लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा l इस सम्बंध में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी शाशन प्रशासन की होगी l