गुड्डू खां/मिर्जापुर!! मिर्जापुर के फतहां स्थित सखौरा पावर हाऊस पर तैनात अवर अभियंता राम सिंह के द्वारा अधिकारियों को खुश करने के लिए मनमाने ढंग से लोगों पर एफआईआर करा रहे है जब कि विभाग द्वारा नियमानुसार 3 वर्ष से ज्यादा कोई भी कर्मचारी एक ही स्थान पर नहीं रह सकता है जबकि अवर अभियंता राम सिंह 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान एक ही पावर हाउस पर कार्यरत है और लोगों से मोटी रकम कमा रहे हैं। जबकि वहीं पर कुछ लाइन मैन तो 10 वर्ष से अधिक समय से एक ही जगह पर मौजूद हैं। हमारे सम्वाददाता ने जब उनसे बात करनी चाही तो अवर अभियंता के द्वारा गोल गोल घुमाकर बात को खत्म कर दिया और झूठे मुक़दमे मे फ़साने की धमकी देने लगे और कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। जबकि दूसरे कर्मचारियों से बात करने पर नाम ना बताने के शर्त पर उन्होंने कहा कि अवर अभियंता हमेशा ही अपने पद की घमंड मे रहते हैं और उपभोक्ताओं को परेशान करके कमाई करते हैं, जिससे लोगों मे विभाग के प्रति आक्रोश रहता है।
