गुड्डू खां/मिर्जापुर!! मिर्जापुर में पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास किया गया जिसमें दंगा नियंत्रण के विभिन्न कवायतेंं को विस्तार से जानकारी दिया गया। विभिन्न प्रकार के दंगा नियंत्रण उपकरणों रबर बुलेट, चिली बम, मिर्ची बम, आँसू गैस, वाटर कैनन, एंटी राइट गन इत्यादी का प्रयोग कर इसके प्रयोग के दौरान क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए इसकी जानकारी दी गईदंगा नियंत्रण के पूर्वाभ्यास में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के द्वारा दंगा बलवा के दौरान पुलिस को क्या क्या सावधानी रखनी चाहिये व किस दंगा उपकरण का प्रयोग कब करना चाहिये इसके बारे में बता कर सभी थाना प्रभारियों व प्रतिसार निरीक्षक को दंगा नियंत्रण उपकरण जैसे रबर बुलेट, चिली बम, मिर्ची बम, आँसू गैस, वाटर कैनन, एंटी राइट गन इत्यादि उपकरणों को हमेशा साफ सफाई करते रहने व तैयार रखने के निर्देश दिये गये। दंगा नियंत्रण के पूर्वाभ्यास में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, थाना प्रभारी, महिला थाना, जनपद के सभी थाना प्रभारी सहित पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।