नीरज शर्मा/मिर्जापुर!! 18 अक्तूबर, संगमोहाल पर शाम लगभग 7 बजे के करीब पाकेटमार के पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया। बताते चलें कि मिर्जापुर के रेलवे-स्टेशन पर एक ऑटो चालक ऑटो नंबर UP 63 AT 3108 अपनी ऑटो मे कुछ सवारी को बैठा लिया जिसमें पहले से ही सवारी बना कर अमित यादव नामक पाकेटमार को भी बैठाया था, रास्ते में संगमोहाल कोतवाली कटरा आते-आते पाकेट मार ने 4 लोगों का पर्स निकाल लिया जिसकी भनक होने पर लोगों ने ऑटो रुकवाकर ऑटो चालक हरि ओम गुप्ता और उस पाकेटमार को पकड़ लिया और आसपास के लोगों को बुला लिया उसके बाद लोगों ने उन्हें मरना पीटना शुरू कर दिया जिसकी भनक लगने पर पास मे ही कटरा कोतवाली पुलिस पहुच गई और ऑटो सहित दोनों को लाकर थाने मे बैठा लिया।