गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनांक 21/02/2020 को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गयाl नगर के बुढ़े नाथ मंदिर से दिन मे लगभग 2 बजे पहले मंदिर मे पूजा अर्चना किया गया उसके बाद जुलूस की शक़्ल मे महादेव शिव की बारात निकाली गई जिसमें तरह-तरह की झांकी निकाली गई जिसमें मंदिर सुरक्षा समिति मिर्जापुर द्वारा संचालित 37वा श्री सदाशिव बारात शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकला गया जो नगर के त्रिमुहानी, बसनई बाजार, गुड़ हट्टी बाजार, लालडिगी, होते हुए बुढ़े नाथ मंदिर पर सकुशल संपन्न हुआl जिसमें पुलिस की टीम बहुत ही सक्रिय दिखीl