गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनांक 19/02/2020 को डंकीनगंज चौकी पर एक 3 साल की छोटी बच्ची बहक कर चली आयीl उससे पूछने पर बच्ची अपना नाम नहीं बता पा रही थी, पिता का नाम कभी कल्लू कभी राजू बता रही थीl मामला ये हुआ कि एक चंदा नमक महिला घंटाघर समान लेने गई हुई थी उन्हें वहीं मार्केट मे एक छोटी बच्ची दिखी जो अकेली इधर उधर भटक रही थीl उन्होंने बच्ची को अपने साथ ले जाकर डंकीनगंंज चौकी मे प्रभारी डी एन भार्गव के पास पहुचा कर सारे मामले से उन्हें अवगत करायाl चौकी प्रभारी ने बच्ची से पूछताछ किया लेकिन बच्ची कुछ बताने मे असमर्थ रही के तब चौकी प्रभारी ने समय ना गवाते हुए अपनी कांस्टेबल को घंटाघर भेज कर जानकारी लिया जिसमें मालूम हुआ कि एक छोटी बच्ची कनक नामक पुत्री राजू गुप्ता लगभग 2 घंटे से गायब है उन्होंने परिजनों को बुलाकर बच्ची की पहचान करवाकर बच्ची को परिजनों को सौंपाl जिससे चौकी प्रभारी डी एन भार्गव क्षेत्र मे चर्चा का विषय बने हुए है।