गुड्डू खां/मिर्जापुर!! दिनांक 15.02.2020 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से पड़री थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय व कार्यालयी अभिलेखों को चेक किया गया तथा शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया तथा थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करनें एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया । थाना कार्यालय के अभिलेखों के अच्छे रखरखाव एवं साफ-सफाई हेतु संबंधित को निर्देश दिए गये, थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाने में मालों का सही रख-रखाव व उनके निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी पड़री, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित थानें के अन्य पुलिस बल के कर्मचारीगण मौजूद रहे।