गुड्डू खां/मिर्जापुर!! जहां एक तरफ़ गंगा सफाई अभियान के लिए सरकार करोडों रुपया खर्च कर रही है वहीं नगर के ओलियर घाट पर नगर की गंदगी को धड़ल्ले से बहाई जा रही है ना तो शासन का और नहीं प्रशासन का ध्यान इस तरफ है। आगे बताते चलें कि आज नगर मे दिल्ली क्राइम मिर्जापुर की टीम नगर के ओलियर घाट में पहुंचती है तो वहां गंगा में नगर पालिका के द्वारा बहते हुए नाले पर नजर पड़ ही गई और उससे रहा नहीं गया जिसे कैमरा मैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया ऐसा नगर के कई जगहों पर नाला बहता है जिसमें खण्डवा नाला, नारघाट, ओलियर घाट, मे तो खुले आम बहता नजर आता है। अब देखना यह है कि नगर मे इस तरह से नाले का पानी गंगा मे बहाया जाता रहा तो गंगा सफाई के तहत लगाया गया पैसा नाले के पानी के साथ ही बह जा रहा है, ना जाने नगर पालिका और मिर्जापुर प्रशासन का ध्यान कब इस पर जायेगी।