गुड्डू खां/मिर्जापुर!! छात्र संघ चुनाव 2019-2020 के प्रत्याशियों ने दिनाँक 24/10/19 को चुनाव अधिकारी गौरी शंकर द्विवेदी से मिल कर मिर्जापुर जिलाधिकारी अनुराग पटेल को एक ज्ञापन दे कर महाविद्यालय द्वारा घोषित परिणाम चार्ट में अस्पष्ट रूप से मतगणना के जोड़ में भारी त्रुटि प्रतीत होने पर ज्ञापन दे कर मांग किया कि त्रुटि के परिणाम स्वरुप हम सभी प्रत्याशियों का चुनाव रिजल्ट प्रभावित हुआ है तथा अन्य प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया गया है। इस संबंध में यह भी माँग किया कि मतदाता सूची के साथ सीo सीo टीo वीo फुटेज व मतदाता चार्ट में हुई त्रुटि की सही गणना कराकर छात्र संघ चुनाव में व्यापक धांधली का निवारण किया जाये। जिसमें जिलाधिकारी नें 24 घंटे का मोहलत लिया है।