गुड्डू खां/मिर्जापुर!! मिर्जापुर राज्य विद्युत पारिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश का दिनाँक 20/11/19 से शुरू कार्य बहिष्कार कार्यक्रम के दूसरे दिन जनपद के समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंता, अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर मौजूद रहें. विद्युत कार्यालय सहायक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा आन्दोलन को समर्थन देने के क्रम सभी कार्यालय सहायक भी कार्य बहिष्कार कार्यक्रम मे सम्मिलित रहें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सचिव राज्य विद्युत पारिषद जूनियर इंजीनियर संगठन विजय यादव ने की. यादव ने कहा कि दिवालिया हो चुकी डिफाल्टर कंपनी डी एच एफ एल में कर्मियों की गाढ़ी कमाई का पैसा लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. विद्युत कार्यालय सहायक संघ के विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि रूo 26 अरब के महा घोटाले के असली दोषियों को गिरफ्तार कर निष्पक्ष जांच करायी जाय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के डी एच एफ एल को दिवालिया घोषित करने के ख़बरों के बीच सभी सदस्य आंदोलित दिखे. उन्होंने कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो ये आन्दोलन उग्र हो सकता है. आन्दोलन मे मुख्य रूप से सहायक अभियंता सुनील कुमार, उमेश चंद्र, ईश्वर शरण सिंह, विजय यादव, गोविंद प्रसाद, अवर अभियंता विनय बिंद, अजय दुबे, चंद्रकांत मेहता, कुमार आर्यन, अंबुज पांडेय, विनोद प्रजापति, अभिषेक कुशवाहा, प्रभात सिंह, कार्यालय सहायक ज्योति, उषा, एकता, मनीष कुमार, निर्मला, मनोज, रंजीत वैभव उपाध्याय व पंकज समेत सैकड़ों अभियंता व कार्यालय सहायक मौजूद रहें. मांगे ना मानने पर आंदोलन और तेज करने की चेतावनी दी गई .